सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में रहेगा अवकाश
Chandigarh News चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित किया है। 1 नवंबर को हरियाणा डे के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। पहले 1 नवंबर को दीपावली का अवकाश घोषित किया था। जिसे सरकार ने बदलकर अब 31 अक्टूबर कर दिया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार की तरफ से नए आदेशों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। नए आदेशों के मुताबिक प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दीपावली त्योहार के अवसर पर राजपत्रित अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें : Bomb Threats To Flights: एयर इंडिया व इंडिगो सहित तीस फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी