Aaj Samaj (आज समाज),Janseva Dal Apna Aashina,पानीपत : जनसेवा दल अपना आशियाना को 21 अगस्त 2023 को पुराना इंडस्ट्री एरिया थाना से एक 20 वर्षीय लड़की को जनसेवा दल आशियाना में छोड़ा गया। वह लड़की मंदबुद्धि थी, उसका इलाज कराया गया। उसका मानसिक संतुलन ठीक होने के बाद उसने अपने पिता का फोन नंबर बताया। जब उनके पिता को फोन किया गया तो उनके पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके पिता ने बताया मैं पटियाला रहता हूं और मेरी बेटी 15 अगस्त 2023 से घर से चली गई थी।
हर समस्या का हल जनसेवा दल जनसेवा दल
उनके पिता का कहना था पिछले वर्ष भी हमारी बेटी घर से चली गई थी, काफी ढूंढा पर हमें वह दिवाली के बाद मिली थी। इस बार हमें दिवाली से पहले मिल गई है, यह हमारे लिए तोहफा है। उनके पिता की आंखों में आंसू थे और उन्होंने अपना आशियाना का बहुत ही धन्यवाद किया। सचिव चमन गुलाटी का कहना है कि हर समस्या का हल जनसेवा दल जनसेवा दल। ऐसे लोगों की सेवा करता है, जिन्हें परिवार ठुकरा देता है या जो परिवार से बिछड़ जाते हैं। आप सभी दिवाली पर ऐसे बुजुर्गों को मिलकर आशीर्वाद लें, जिससे उन्हें यह लगे कि हमारा भी अपना परिवार है। इस सेवा के कार्य में प्रधान कृष्णा मनचंदा, कमल गुलाटी, सुभाष ढींगरा जो तन मन से सेवा करते हैं।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 November 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशिवालों का भाग्य, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव