• लकी नाला में बीएसएफ की पोस्ट पर पहुंचे थे पीएम

PM Modi Diwali 2024, (आज समाज), अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार गुजरात के कच्छ में सेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दिवाली मनाई। इस मौके पर कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान जल सीमा में समुद्री क्षेत्र में स्थित बीएसएफ की लकी नाला पोस्ट (Lucky Nala Post) पर पहुंचे मोदी सेना की वर्दी में नजर आए। उन्होंने हमेशा की तरह सुरक्षा बल के जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और दीपोत्सव की शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया।

बीएफएफ की लकी नाला पोस्ट पर पहुंचे थे पीएम

बता दें प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी हर वर्ष जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस बार ग्यारवां मौका था, जब पीएम ने दीपावली सुरक्षा बल के जवानों के साथ मनाई। इनमें से वह चार बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जवानों संग दिवाली मनाने पहुंच चुके हैं।

2014 में जब पहली बार पद संभाला, उसके बाद वह सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने सियाचिन पहुंचे थे। लकी नाला पोस्ट ((Lucky Nala Post) ) पर पेट्रोलिंग बोट से मोदी जवानों के साथ मिलने पहुंचे थे। उन्होंने जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे।

देशवासियों को भी दी दिवाली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को भी दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, प्रकाश के इस उत्सव पर मैं हर देशवासी के सूखी व सौभाग्यपूर्ण जीवन की ईश्वर से कामना करता हूं। भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी की कृपा से सभी का कल्याण हो।

स्टेच्यू आफ यूनिटी पहुंचकर अर्पित की पुष्पांजलि

बता दें कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस भी था और जवानों संग दीपोत्सव मनाने से पहले पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया स्थित स्टेच्यू आफ यूनिटी (statue of unity) पहुंचे और वहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया। इसके बाद वहां आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में मोदी ने एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने एकता दिवस परेड का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें :  Pakistani Driver: मोदी जी के लिए सब लोग प्रार्थना करो, दुआ करो, दीया करो