आज समाज डिजिटल, त्योहार न्यूज़ :
दिवाली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को है। दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक जारी रहता है। इस दिन शाम के समय लक्ष्मी-गणेश की पूजा भी की जाती है। इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी अपने प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ भेजें।
- चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
दिवाली मुबारक।
2. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
दीपावली की बधाई।
3. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज है दिवाली
दिवाली की शुभकामनाएं।
4. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली 2022
5. खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
6. दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली
ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश
ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां