Divyansh Singh, Apurvi Chandela won gold medal in Mayton Cup: दिव्यांश सिंह, अपूर्वी चंदेला ने मेयटन कप में जीते स्वर्ण पदक

0
353

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पवार और अपूर्वी चंदेला ने आॅस्ट्रिया में आयोजित निजी टूर्नामेंट मेयटन कप में स्वर्ण पदक हासिल किए। दिव्यांश ने पुरुषों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 249.7 अंक के साथ स्वर्ण हासिल किया जबकि अपूर्वी ने इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में 251.4 अंक के साथ पीला तमगा अपने नाम किया।
इस स्पर्धा के पुरुष वर्ग में दीपक कुमार (228 अंक) और महिला वर्ग में अंजुम मौदगिल (229) ने कांस्य पदक हासिल किये। मेयटन कप निजी टूर्नामेंट है, जहां निशानेबाज अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने के लिए अपने खर्चे पर जाते हैं। ये चारों निशानेबाज 2020 टोकियो ओलंपिक के लिए विभिन्न टूर्नामेंटों से भारत के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं।