इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र :
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला के दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों से आह्वान किया है कि वे 30 नवंबर तक अपना यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवाएंं। उन्होंने कहा कि यह कार्ड दिव्यांगजनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें उनका सम्पूर्ण डाटा दर्ज होगा, जिससे दिव्यांगजनों को अपने साथ कई दस्तावेजों की प्रतियां रखने व साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी। यूडीआईडी कार्ड दिव्यांग व्यक्ति के सभी आवश्यक विवरणों को कैप्चर करेगा जिन्हें एक पाठक की मदद से डिकोड किया जा सकता है।
दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड अटल सेवा केन्द्र से बनवाये
उपायुक्त ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड भविष्य में विभिन्न लाभों का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजनों की पहचान, सत्यापन का एकल दस्तावेज होगा। यूडीआईडी कार्ड ग्राम स्तर, खंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग लाभार्थियों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की ट्रेकिंग सुनिश्चित करने में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी अटल सेवा केन्द्र या स्वयं भी बना सकते है।
ये भी पढ़ें : लैब में घुसकर चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, लैपटॉप बरामद