दिव्यांग और निर्धन जोड़ों का विवाह कल

0
326
Married after Returning from Australia
Married after Returning from Australia

आज समाज डिजिटल, उदयपुर:
नारायण सेवा संस्थान के 38वें नि:शुल्क दिव्यांग और निर्धन युवक-युवती सामूहिक विवाह की पूर्व संध्या पर रविवार को 5 बजे नगर निगम परिसर से बिन्दोली निकलेगी। इसे संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव महापौर जीएस टांक और उपमहापौर पारस सिंघवी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिंदोली सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुन: नगर निगम पंहुचेगी। बिंदोली में सजी-धजी बग्गियों में परिणय-सूत्र में बंधने वाले 51 जोड़े होंगे। इसमें बड़ी संख्या में वर-वधुओं के परिजन व अतिथि भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : ऊना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 लोग गंभीर घायल

ये भी पढ़ें : नशे में धुत पति ने पेट्रोल छिड़क पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की नीयत से घर में लगाई आग