Divyang Assessment Camp : दिव्यांग चिन्हित, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर 10 को अटेली में

0
150
कैंप में रजिस्ट्रेशन करते कर्मचारी।
कैंप में रजिस्ट्रेशन करते कर्मचारी।
  •  कैंप में 46 दिव्यांगजनों का किया मापतोल
  • 138 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

Aaj Samaj (आज समाज) ,Divyang Assessment Camp,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला रेड क्रॉस समिति व अरावली पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सौजन्य से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 5 से 11 दिसंबर तक चलाए जा रहे दिव्यांग चिन्हित (एसेसमेन्ट) शिविर के आज पांचवे दिन सतनाली में कैंप का आयोजन किया गया।

रेड क्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि आज कैंप में 46 दिव्यांगजनों का एसेसमेन्ट किया गया तथा इसके साथ-साथ दिव्यांगजन व आमजन के स्वास्थ्य की जांच के लिए जयपुर हार्ट एण्ड जरनल अस्पताल, सिविल अस्पताल, नारनौल व आयुर्वेद अस्पताल की टीम द्वारा 138 मरीजों के स्वास्थ्य जांच की जांच की गई। शिविर में मरीजों के ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, ह्रदय रोग, दमा, स्वांस, नजला, हड्डी रोग व फिजियोथैरेपी की गई तथा आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

श्री गुप्ता ने बताया कि 10 दिसंबर को अटेली बीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांग चिन्हित, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एसईपीओ प्रवीण यादव, वार्ड नंबर 1 से बच्चाई नाथ, प्राचार्य उमेद सिंह, श्याम प्रकाश तथा सरकारी स्कूल से 15 विद्यार्थियों द्वारा वॉलिंटियर के रूप में सेवाएं दी गई तथा राजेश शर्मा झाड़ली ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लाइफ मेंबर रेड क्रॉस द्वारा भी अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।

यह भी पढ़ें  : Shri Kapil Muni Mahila College :महिला कॉलेज में एचआईवी व नशा मुक्ति को लेकर सेमिनार आयोजित

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook