Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन

0
299
दिव्यांग मूल्यांकन शिविर
दिव्यांग मूल्यांकन शिविर
Aaj Samaj, (आज समाज),Chief Minister Bhavantar Bharpayee Yojana ,करनाल,30 अप्रैल, इशिका ठाकुर : करनाल के रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को सुबह लगभग 9:00 बजे दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि अप्रैल 2022 में रेड क्रॉस करनाल द्वारा असेसमेंट कैंप हर ब्लॉक स्तर पर लगाए गए थे और माह अगस्त व दिसम्बर 2022 में वितरण शिविर लगाकर जरूरतमंदों को साईकिल, व्हल चेयर, कान की मशीन, कैलीपर, बैसाखी इत्यादि सामान बांटे गए लेकिन किसी कारणवश जो दिव्यांग असेसमेंट कैंप में नहीं पहुंच पाए, उनके लिए पुन: 4 मई को रेड क्रॉस भवन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कैंप में पहुंचकर करवाएं अपना पंजीकरण

उन्होंने  दिव्यांग जनों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो भी दिव्यांगजन जिसको ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, कैलीपर, बैसाखी आदि जो भी सहायक उपकरण चाहिए वे कैंप में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाएं ताकि उनको जरूरी सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें। रेड क्रॉस सचिव ने जिला के सभी सरपंचों का आह्वान किया है कि वे सम्बन्धित गांव में मुनियादी करवाएं व सभी नगर पालिका व नगर निगम अधिकारी भी अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करवाएं ताकि सूचना हर दिव्यांग तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें : 100th Episode Of Mann Ki Baat: जिला भर में कई स्थानों पर सुना गया मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड

यह भी पढ़ें : Chief Minister Bhavantar Bharpayee Yojana : भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए है लाभकारी:उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook