भिवानी: दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति ने शुरू किया आंदोलन

0
566

पंकज सोनी, भिवानी:
आल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले दिव्यांग समाज हरियाणा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की शुरूआत 1 दिन का सांकेतिक धरना देकर की। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार वर्मा ने की वा मंच का संचालन व सुनील पवार एडवोकेट ने किया। आज सुबह ही से ही दिव्यांग समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार वह मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय हरियाणा सरकार का पुतला लेकर लघु सचिवालय के सामने डेरा डाल दिया। आज का मुख्य मुद्दा 18 सूत्रीय राज्य स्तर की लंबित मांगे। 10 सूत्रीय जिला स्तर की लंबित मांगे पूरा न करने का रहा। दिव्यांगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। इसी बीच उपायुक्त भिवानी की गाड़ी आते हुए देख दिव्यांगों ने उपायुक्त का घेराव किया और राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय लंबित मांगों का ज्ञापन माननीय उपायुक्त महोदय को सौंपा। इसी दौरान उपायुक्त की गाड़ी के लिए रास्ता बनाने के लिए पुलिस का एक जवान विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष के हाथ के अंगूठे पर अपना पैर रख दिया जिससे हाथ का अंगूठा नीला पड़ गया। मेडिकल जांच करवाने पर पाया गया कि कोई टूट फूट नहीं है।

मंच को संबोधित करते हुए व विनोद वर्मा ने कहा कि हम पिछले 10 वर्षों से लगातार अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं राज्य सरकार समझौता कर आश्वासन देकर हमें खाली हाथ लौटा देती है। आज से शुरू आंदोलन इसी प्रकार से पूरे हरियाणा में चलेगा। 10 सूत्रीय जिला स्तर की मांगों के लिए जिला प्रशासन को 30 दिन का समय देते हैं। अगर 30 दिन में पूरी नहीं होती हैं तो 13 अगस्त 2021 को फिर से धरना दिया जाएगा। व सुनील पवार एडवोकेट ने बताया वर्तमान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े मंत्री ने कोई सुध नहीं ली है ना ही दिव्यांगों के बारे में कोई जानकारी रखते हैं। अन्यथा हमारे बार-बार ज्ञापन देने पर हमारी जायज मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा कर देते इसलिए हमें कहना पड़ रहा है की पिछले 7 सालों से यह मंत्रालय बिल्कुल निष्क्रिय पड़ा हुआ है। जिसमें दिव्यांग संबंधित कोई कार्य आगे नहीं बढ़ रहे हैं। व संजय अग्रवाल एडवोकेट ने अपने संबोधन में बताया दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 कि सरकार बिल्कुल भी अनुपालना नहीं कर रही है। और ना ही दिव्यांगों को शिक्षा के लिए स्पेशल स्कूल जिला स्तर व तहसील स्तर पर उपलब्ध करवाए गए हैं। जिससे दिव्यांग समाज पिछड़ गया है। हरियाणा सरकार ने आपदा काल में भी दिव्यांगों की सुध नहीं ली इसलिए हमें अपने आंदोलन को जारी रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है। व सोमबीर पटौदी ने बताया दिव्यांगों के लिए कानून बनने के बाद भी सरकार ने दिव्यांग संबंधित कार्यालय ना ही भूतल पर किए स्थापित किए। ना ही प्रथम व द्वितीय मंजिल पर जाने के लिए इनमें रैंप लिफ्ट की व्यवस्था की इसलिए दिव्यांगों में अत्याधिक आक्रोश है। व रमेश लाडवा आंदोलन कमेटी के अध्यक्ष व गोपीराम सचिव संबोधित करते हुए बताया आज भिवानी से आंदोलन की शुरूआत करते हुए इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाने का काम दिव्यांग समाज हरियाणा करेगा और हफ्ते में 2 दिन जिला स्तर व तहसील स्तर पर इसी प्रकार से संकेतिक 1 दिन के धरने के दौरान मुख्यमंत्री व मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के पुतले जलाए जाएंगे। यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक हमारी लंबित मांगे पूरी नहीं कर दी जाती हैं।

ये लोग रहे मौजूद
आज के मुख्य वक्ता संदीप उप प्रधान, वमती पुष्पा प्रधान बास हिसार, सोनू गोस्वामी प्रधान हांसी हिसार, प्रदीप कुमार प्रधान तोशाम, चंदन सिंह प्रधान लोहारू, कुलदीप प्रधान दादरी, राजकुमार प्रधान जींद, राजकुमार प्रधान बवानीखेड़ा, बहादुर सिंह सैनी प्रधान भिवानी तहसील, अमित खटकड़ प्रधान हिसार बलराज मनीराम राजबाला कलावती विमला सोमबीर सुनील मुकेश कौशिक रहे।