साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी यतिन ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा पार्लियामेंट में हिस्सा लेकर पहला स्थान हासिल किया जो कि पूरे आर्य कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि यतिन ने 4 वर्ष पहले आर्य कॉलेज में पढ़ते समय भी युवा पार्लियामेंट में भाग लिया था और तीसरा स्थान हासिल किया था। यतिन ने इस वर्ष और ज़्यादा मेहनत करते हुए वर्ष 2024 में आयोजित हुई युवा पार्लियामेंट में पहला स्थान प्राप्त कर दो लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र जीतकर आर्य कॉलेज के साथ साथ अपने ज़िले पानीपत व राज्य का भी नाम रोशन किया है।
State Level Speech Competition : आर्य कॉलेज की दिव्या ने जीता 1600 रुपए का नगद पुरस्कार
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Speech Competition, पानीपत : अग्रकुल संस्था,करनाल द्वारा गुरुनानक खालसा कॉलेज करनाल में राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें राज्य आर्य कॉलेज की छात्रा दिव्या ने शानदार प्रदर्शन 1600 रुपए का नक़द पुरस्कार जीतकर कॉलेज नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दिव्या का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच तो मिलता ही है साथ ही उन्हें नया सीखने के साथ-साथ और अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलती है।