60 वर्ष की महिला का रोल निभाने में हिचकिचाई दिव्‍या दत्‍ता

0
831
60 वर्ष की महिला का रोल निभाने में हिचकिचाई दिव्‍या दत्‍ता
60 वर्ष की महिला का रोल निभाने में हिचकिचाई दिव्‍या दत्‍ता

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
दिव्‍या दत्‍ता(Divya Dutta) की हालिया पंजाबी फि‍ल्‍म ‘मां’ (Punjabi Film Maa) सुर्खियां बटोर रही हैं। बटोरे भी क्‍यों? दिव्‍या दत्‍ता ने इस फि‍ल्‍म में मां के किरदार को जीवंत जो कर दिया है। हालांकि इस बारे में दिव्‍या दत्‍ता कहती हैं कि पहले वे 60 वर्ष की मां के रोल को लेकर थोड़ा हिचकिचा रही थीं। लेकिन जब उन्‍होंने फि‍ल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो पहली ही बार में फि‍ल्‍म उनको पसंद आ गई।

मां का रोल निभाना मुश्किल होता है

Divya Dutta brings to life the character in the Punjabi film Maa

दिव्‍या दत्‍ता कहती हैं कि फि‍ल्‍म में उन्‍हें 60 वर्ष की महिला का रोल मिला। पहले वे इसके लिए थोड़ा असहज रहीं। लेकिन जब स्क्रिप्‍ट पढ़ी और समझा कि फि‍ल्‍म की जान की बुजुर्ग महि‍ला है तो उन्‍होंने इसे साइन कर लिया। दिव्‍या कहती हैं कि पंजाबी फि‍ल्‍म मां में किरदार निभाने के बाद उन्‍हें हर तरफ से बधाइयां मिली हैं।

गिप्‍पी बोले, मां के रोल में दिव्‍या ने किया कमाल

Divya Dutta brings to life the character in the Punjabi film Maa

पंजाबी फि‍ल्‍म मां के मेन लीड गिप्‍पी ग्रेवाल (GippyGrewal) ने कहा कि दिव्‍या दत्‍ता की अदाकारी का कोई सानी नहीं है। ऐसे में दिव्‍या ने अपने किरदार को जीवंत किया साथ ही फि‍ल्‍म में भी जान फूंक दी है। उन्‍होंने कहा कि पूरी टीम को दिव्‍या के साथ काम करने में बहुत मजा आया।

मदर्स डे सेे पहले रिलीज हुई थी फि‍ल्‍म

पंजाबी फि‍ल्‍म मां मदर्स डे से ठीक पहले 6 मई को रिलीज हुई थी। जैसा कि फिल्म का शीर्षक ही बताता है, फिल्म एक मां (maa punjabi movie review) के संघर्ष की कहानी बताएगी और कैसे वह अपना जीवन अपने परिवार के लिए संघर्ष और संघर्ष में बिताती है। निश्चय ही यह फिल्म सभी माताओं के लिए एक अनमोल तोहफा होगी फिल्म के निर्माताओं ने अपनी थीम के अनुसार रिलीज की तारीख का चयन किया। यह फि‍ल्‍म 6 मई को वर्ल्‍ड वाइड रिलीज हो रही है।

मां फि‍ल्‍म की स्‍टार कास्‍ट

maa punjabi movie review मां फिल्म में लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता, गायक, फिल्म निर्माता गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्मों और संगीत वीडियो के लिए निर्देशक देव के साथ कई बार सहयोग किया। गिप्पी की हालिया रिलीज़ पंजाबी कॉमेडी फिल्म शावा नी गिरधारी लाल थी। इसमें देव ने दलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और शहनाज़ गिल स्टारर होन्सला रख के साथ सिनेमैटोग्राफर के रूप में काम किया।

कथित तौर पर गिप्पी ग्रेवाल और बब्बल राय फिल्म में दत्ता के बेटों की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, फिल्म में अभिनेता-कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंस कंवलजीत, वड्डा ग्रेवाल, आरुषि शर्मा, समीप सिंह रनौत और राघवीर बोली भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook