Divya Agarwal

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Divya Agarwal : बिग बॉस ओटीटी’ विनर रहीं दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप का अनाउंसमेंट के बाद कई फैंस के दिलों को तोड़ दिया है। वही कही फैंस दोनों से दोबारा साथ में देखना चाहते है। साथ ही ट्वीट में दिव्या ने अपने फैंस को कहा कि वह उनके फैसले का सम्मान करे।

Read Also : Diljit Dosanjh को सेट पर मिली सिखों की धमकी, जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक शूट करने से क्यों रोका

दिव्या अग्रवाल ने ट्वीट में कहा

ब्रेक-अप के बाद अपनी पहली बार आई सामने

वरुण सूद के साथ ब्रेक-अप के बाद अपनी पहली बार सामने आई है। दिव्या अग्रवाल कैजुअल ड्रेस में काफी सूंदर लग रही थीं। पैप ने उसे ‘मजबूत रहने’ के लिए कहा था इसलिए अभिनेत्री सभी से मुस्कुरा रही थी।

Divya Agarwal

कैजुअल आउटफिट में नजर आई

पैपराजी विरल भयानी ने शुक्रवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिव्या अग्रवाल का एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो में दिव्या को एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था। इस वीडियो में दिव्या अग्रवाल कैजुअल आउटफिट सिंपल टी-शर्ट और डेनिम पहने नजर आई। दिव्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सनग्लासेज और स्नीकर्स पहने हुए थे।

Divya Agarwal

‘स्टे स्ट्रॉन्ग’

दिव्या अग्रवाल पैपराजी को मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज देती हैं। तभी दिव्या अग्रवाल को एक पैपराजी ने ‘स्टे स्ट्रॉन्ग’ कहा। इस पर दिव्या अपने रिएक्शन दिया और मुस्कुराने लगी। मुस्कुराते हुए दिव्या ने ‘स्टे स्ट्रॉन्ग’ को रिपीट करती हैं।

Divya Agarwal

Read Also : नोरा फतेही ने अपने यूनीक डांस स्टाइल से फैंस को बनाया दीवाना Nora Fatehi Unique Dance Style

Read Also : चिरंजीवी की अगली फिल्म के लिए चार्ज किये कितने करोड़ Shruti Haasan Fees For Upcoming Film

Connect With Us : Twitter Facebook