इशिका ठाकुर, करनाल 27 फरवरी:
मंडल आयुक्त डॉ. साकेत कुमार द्वारा सोमवार को लिपिक/स्टैनो पद के 18 कर्मचारियों को सहायक के पदों पर पदोन्नत किया गया।
पदोन्नति के बाद इन कर्मचारियों में पवन कुमार, बिमला देवी, विजेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, ममता रानी, संतोष कुमारी, नरेश कुमार, राजबीर, धर्मबीर को उपायुक्त कार्यालय में, संजय कुमार उपमंडलाधिकारी कार्यालय असंध में, रामचंद्र को उपमंडलाधिकारी कार्यालय इंद्री में, श्रवण कुमार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय घरौंडा में, नीलम रानी, सुरेश कुमार, कृष्ण लाल को आयुक्त कार्यालय करनाल, प्रदीप कुमार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय करनाल में, चरणजीत सिंह को उपायुक्त कार्यालय पानीपत, सीमा रानी को उपमंडलाधिकारी कार्यालय पानीपत में सहायक के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें –विधायक रामकुमार कश्यप ने सुनी हल्के के लोगों की समस्याएं
यह भी पढ़ें –बिना दहेज के शादी कर समाज ने की मिसाल कायम
यह भी पढ़ें –गौ सेवा आयोग का बजट 40 से 400 करोड़ बढ़ाने से गोवंश उत्थान के कार्यों में 100 गुना तेजी आयेगी : जगदीश मलिक
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook