Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar : मंडलायुक्त डॉ साकेत कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

0
294
Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar
Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar
Aaj Samaj (आज समाज),Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar,पानीपत :  करनाल मंडलायुक्त डॉ साकेत कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बुधवार को विभिन्न योजनाओं के तहत करनाल मण्डल के तहत आने वाले जिला के उपायुक्तों से समीक्षात्मक बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पानीपत जिला से सम्बंधित समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से सम्बंधित सभी मामलों का त्वरित जवाब बनाकर भेजें और संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाए। उन्होंने कहा कि इंतकालों से सम्बंधित जो भी कार्य लंबित हैं उन्हें दुरुस्त करें। डॉ साकेत कुमार ने कहा कि अभी हॉल ही में बाढ़ की स्थिति के कारण जिन गांवों में जलभराव हुआ था, वहां संबंधित विभाग के अधिकारी निरीक्षण करते रहें। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मण्डलायुक्त डॉ साकेत कुमार को आश्वस्त किया कि उन द्वारा दिए गए आदेशों की दृढ़ता से अनुपालना की जाएगी।