Divisional Commissioner Dr. Saket ने गढ़पुर टापू स्थित टूटे हुए बांध की जल्द मरम्मत करने के दिए आदेश

0
221
बांध की जल्द मरम्मत करने के दिए आदेश
बांध की जल्द मरम्मत करने के दिए आदेश

Aaj Samaj (आज समाज), Divisional Commissioner Dr. Saket, करनाल, 13 जुलाई, इशिका ठाकुर: 
करनाल के लगभग 15 से 20 गांव में पिछले कई दिनों से बाढ़ के हालात बने हुए हैं जहां कई गांव का संपर्क दूसरे क्षेत्रों से टूट के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इसी के चलते वीरवार को डिविजनल कमिश्नर डॉ साकेत कुमार ने हालातों का जायजा लेते हुए इंद्री के एसडीम कार्यालय में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने बांध की मरम्मत, आमजन को पहुंचाई जा रही राहत व बचाव सामग्री, दवाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली। डिविजनल कमिश्नर ने गढ़पुर टापू पर टूटे हुए बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला उपायुक्त अनीश यादव को बांध की मरम्मत में कार्यरत लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान डिविजनल कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने नक्शे के माध्यम से जानकारी ली कि बाढ़ की वजह से कौन-कौन सा क्षेत्र प्रभावित है। इसके पश्चात उन्होंने आमजन को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी। इस पर जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कुछ स्थानों पर लोगों को निचले इलाकों, डेरो व खेतों से शिफ्ट करवाया है। जिला प्रशासन ने करनाल में अलग-अलग धर्मशालाओं में 1500 बैड की व्यवस्था कर रखी है। बांध को बंद करने के लिए जिला प्रशासन ने एक एजेंसी हायर कर ली है। पानी भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस कार्य में 300 लेबर, 40 डंपर, 9 जेसीबी, 7 पोपलेन, 2 लोडर, 2 हाइड्रा निरंतर लगी हुई है।

जिला उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम फूड पैकेट आम लोगों तक पहुंचा रही है। इस कार्य में 9 वाटर बोट लगे हुए हैं। पानी और खाद्य सामग्री को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिन्हें गैस सिलेंडर की आवश्यकता है, उनके घर गैस सिलेंडर भी पहुंचाया जा रहा है।

एसडीएम इंद्री अशोक कुमार ने बताया कि गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। हलवाना में मकान गिरने से घायल पति-पत्नी को ईलाज के लिए इंद्री सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त जपती छपरा और डेरा हलवाना में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। किसी भी आपात स्थिति में लोगों को इंद्री व करनाल के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।

इस बैठक के दौरान एसपी शशांक कुमार सावन, आईएएस गौरव आर्य, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआरओ श्यामलाल, तहसीलदार ललिता व सिंचाई विभाग से संजय राहड़ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal Administration And NDRF Team : एनडीआरएफ की टिम ने डेरा हलवाना की दो गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया सामान्य अस्पताल

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook