21 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के कार्यालय में अधिकारियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर को 21 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधान सचिव अरुण गुप्ता को 9, अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार को 8, यशपाल यादव को 7 और विवेक कालिया सीएम विंडो (1) और जनसंवाद कार्यक्रर्मों की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा एचसीएस सुधांशु गौतम सीएम अनाउंसमेंट, सीएम रिलीफ फंड, एचआरएमएस और आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, वक्फ बोर्ड का कामकाज देखेंगे। एससीएच अधिकारी राकेश संधु सीएम विंडो (20 और ग्रीवेंस का कार्यभार संभालेंगे।

यह-यह विभाग संभालेंगे अधिकारी

  • प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता सिविल एविएशन, वन, पर्यावरण व वन्यप्राणी, फूड सप्लाई, हाउसिंग फार आॅल, खनन, परिवहन, यूएलबी, सहकारिता, यूथ एम्पावरमेंट, सीएम अनाउंसमेंट से संबंधित कार्य देखेंगे
  • अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार कृषि, पशुपालन, विकास एवं पंचायत, चुनाव, मत्स्य, विदेश, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण, डब्ल्यूसीडी, केडीबी, सीएम विंडो का कार्यभार संभालेंगे।
  • उप प्रधान सचिव यशपाल आर्किटेक्चर, आर्काइव, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, खेल, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, हेरिटेज एंड टूरिज्म, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का कार्य देखेंगे।
  • ओएसडी सुधांशु गौतम अलॉटमेंट आॅफ गवर्नमेंट हाउस, सीएम अनाउंसमेंट, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ, एचआरएमएस एंड आॅन लाइन ट्रांसफर पॉलिसी, वक्फ बोर्ड का कामकाज देखेंगे इसके अलावा ओएसडी सीएम विंडो -2: राकेश संधु, ग्रिवांस व ओएसडी सीएम विंडो – 1 विवेक कालिया, जन संवाद कार्यक्रर्मों पर नजर रखेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति