जिला व्यापार मंडल की ओर से चाय पर चर्चा District Trade Board Pathankot

0
886
District Trade Board Pathankot

जिला व्यापार मंडल की ओर से चाय पर चर्चा District Trade Board Pathankot

राज चौधरी, पठानकोट:
District Trade Board Pathankot : जिला व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से प्रधान इंद्रजीत गुप्ता की देखरेख में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन ढांगू रोड पर जिला मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट के तत्वाधान में किया गया।

इन व्यापारियों ने दिया धन्यवाद

प्रधान इंद्रजीत गुप्ता, सीनियर  उपाध्यक्ष सुरेश महाजन, जिला प्रभारी राजेश महाजन बब्बू, महासचिव विकास विग, सीनियर उपाध्यक्ष विनय विग व निर्मल सिंह पप्पू ने संयुक्त रूप से जिला मोबाइल एसो. का उन्हें समर्थन देने तथा व्यापार हित उनका अंग बनने पर उनका धन्यवाद किया।

हार पहनाकर किया स्वागत

मौके पर सर्वसम्मति के साथ संयुक्त रूप से सिकंदर महाजन को जिला व्यापार मंडल पठानकोट की कोर कैबिनेट में शामिल करते हुए उन्हें सुंदर नगर/माडल टाउन ढांगू रोड का प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें फूलों के हार पहनाकर स्वागत किया। सिकंदर महाजन ने अपनी नियुक्ति पर जिला मोबाइल एसो. पठानकोट के प्रधान मनोज अरोड़ा व व्यापार मंडल के साथ जुड़े सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ स्टेट अवार्डी समीर शारदा, केवल शर्मा, जतिन्द्र जीतू, सैनी महासभा अध्यक्ष परमजीत सैनी पम्मा, अतुल कुमार, रमन शर्मा, राकेश कुमार बिट्टा, सुशील महाजन, संदीप महाजन, कुलदीप, विवेक सैनी, अमित गुप्ता, राकेश शर्मा, कमल कुमार,भावुक आनंद, इन्द्रजीत गुप्ता, सुरेन्द्र मित्तल, डाक्टर राज ठुकराल, नीतिन महाजन, दीपक शर्मा, विकास, रामेश्वर सिंह, नरेन्द्र महाजन, शशि पाल, राजू, रविन्द्र शर्मा, सोनू, पारस महाजन, सुरेश महाजन आदि मौजूद रहे।

District Trade Board Pathankot