District Town Planner Omprakash :अवैध निर्माण ना करें, सी.एल.यू. लेकर ही करें निर्माण : जिला नगर योजनाकार ओमप्रकाश

0
311
District Town Planner Omprakash
District Town Planner Omprakash
  • अनाधिकृत ढ़ाबा किया सील

Aaj Samaj (आज समाज),District Town Planner Omprakash,प्रवीण वालिया,करनाल, 30 सितंबर : जिला नगर योजनाकार ओमप्रकाश ने शुक्रवार को नीलोखेड़ी के गांव समाना बाहू में जी.टी. रोड की 60 मीटर चौड़ी प्रतिबन्धित हरित पट्टी में स्थित एक अनाधिकृत ढ़ाबा को सील कर दिया है। सीलिंग की कार्यवाही डयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल की अगुवाई में की गई।

कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार मौके पर खुद उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण ना करें अन्यथा कार्यालय द्वारा कार्यवाही को मध्यनजर रखते हुए अवैध निर्माणों के विरुद्ध कोई कोताही नही बरती जाएगी।

इसके अतिरिक्त, डयूटी मैजिस्ट्रेट व थाना बुटाना की पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही। जिला नगर योजनाकार, करनाल की लगातार कार्यवाही से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि करनाल जिले में अवैध कालोनीयों / निर्माण के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी व कार्यवाही जारी रहेगी।

इसके अतिरिक्त, जिला नगर योजनाकार, करनाल ने लोगो से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण इत्यादि न करें। सरकार से सी.एल.यू. इत्यादि लेकर ही निर्माण करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़े  : Health Tips For Kids :इन कारणों की वजह से बच्चों के पेट में बार-बार हो जाते हैं कीड़े, ध्यान देने योग्य बातें

यह भी पढ़े  : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook