पानीपत। आगामी 19 जनू से आरम्भ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के दृष्टिगत उपायुक्त सुशील सारवान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां अभियान चलाने में समस्या आ रही है वहां पर सम्बंधित वार्ड के पार्षद का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाएं। उपायुक्त ने यह निर्देश लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में पल्स पोलिया अभियान की जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा जरूर पिलवाएं।
आवश्यकता पड़ने पर आरडब्ल्यूए का भी सहयोग लें
उपायुक्त ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियोराधी दवा पीने से छूट ना जाए, इसके लिए विस्तृत योजना बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए वार्ड कमेटियां बनाकर बारिकी से व्यवस्थाओं को मूर्त दें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में आवश्यकता हो वहां पर सम्बन्धित स्कूल के स्टाफ का साथ लें और आवश्यकता पड़ने पर आरडब्ल्यूए का भी सहयोग लें। बैठक में अभियान की नोडल ऑफिसर डॉ. शशि ने बताया कि यह अभियान 19, 20 व 21 जून को जिले भर में चलाया जाएगा।
दवा पिलाने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी
ईंट भठ्ठों पर रह रहे परिवारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। अभियान के तीन दिनों में से दो दिन टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। बैठक के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े डॉ. अविरल ने बताया कि इस बीमारी के दो देशों में दोबारा केस सामने आने से भारत सरकार बेहद गम्भीर है और लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानीपत जिला भी हाई रिस्क जोन में है, इसलिए यहां पर अभियान की 100 प्रतिशत सफलता बेहद आवश्यक है। बैठक में सीटीएम राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. बिजेन्द्र कादियान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं