Aaj Samaj (आज समाज),District Swimming Competition, पानीपत : पानीपत जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत आज चौधरी बलदेव सिंह तरणताल क्लब में शुरू हुई। जिसका उद्घाटन डॉ नरहरि बांगड़ आईएएस ऑफिसर डायरेक्टर कृषि एवं खनन विभाग हरियाणा सरकार ने रिबन काटकर शुरुआत की। यह प्रतियोगिता 2 दिन 29 और 30 तारीख तक चलेगी। आज 29 जुलाई को अभी तक 86 इवेंट हो चुके थे जिसमें 43 इवेंट लड़कों के और 43 इवेंट लड़कियों के।
  • कृषि खनन विभाग डायरेक्टर डॉ नरहरि बांगड़ ने उद्घाटन कर शुरुआत की

तैरने से बहुत अधिक व्यायाम होता है

डायरेक्टर नरहरि बांगड़ ने कहा अगर हमें स्वस्थ रहना है हर एक मनुष्य को तैराकी सीखनी चाहिए। तैरने से बहुत अधिक व्यायाम होता है। तैराकी संघ के प्रेसिडेंट सुखबीर मलिक के बारे में बांगड़ ने कहा सुखबीर मलिक जी एक अच्छे समाजसेवी हैं आने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बहुत गंभीरता से सोचते हैं अगर हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा। इसलिए उन्होंने अपने हल्का पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में इतना शानदार स्विमिंग पूल बनाया है जो कि बिना प्रॉफिट नो लॉस पर काम करता है। बहुत ही न्यूनतम राशि से बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं और सीख सकते हैं।

100 साल से अधिक आयु के पूर्व सरपंच को भी सम्मानित किया

तैराकी संघ के अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने मुख्य अतिथि नरहरि बांगड़ को एक भारत एबलम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसी प्रकार से नरहरि बांगड़ ने तैराकी संघ अध्यक्ष को सम्मानित किया। इन 86 प्रतियोगिताओं के दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले विजेताओं को गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया। जिला पानीपत हल्का ग्रामीण माने जाने वाले व्यक्ति को भी सम्मानित किया गया, जिसमें उग्रा खेड़ी के 100 साल से अधिक आयु के पूर्व सरपंच को भी सम्मानित किया गया।

सब अतिथियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

सुरेश मलिक वाइस चेयरमैन जिला परिषद राजकुमार मलिक 6 गांव प्रधान, पंडित रजिंदर हाल्दाना सुधीर सरपंच उग्राखेड़ी विनोद सरपंच कुटॉनी, पार्षद शिवकुमार वार्ड 13 सोनू बडोली सरपंच रजिंदर राठी गंजबढ़, नरेंद्र सरपंच गंजबड़ सुप्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मी नारायण गुप्ता राम प्रसाद गुप्ता कर्ण सिंह कुंडू नवीन नैन जगबीर राणा जाट सभा प्रधान और बहुत से सरपंच प्रतियोगिता में आकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और इन सब अतिथियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सुखबीर मलिक ने सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता तैराकी संघ के सचिव प्रवीण कादियान, गगन, गोल्डी चुग, सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल मान, प्यारेलाल गुप्ता, नवीन कुंडू, संजीव नांदल, करण सिंह पन्नू और तैराकी संघ के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से हुआ।