District Swimming Competition : जिला तैराकी प्रतियोगिता हुई संपन्न

0
263
District Swimming Competition
District Swimming Competition
Aaj Samaj (आज समाज),District Swimming Competition,पानीपत : पानीपत जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित तैराकी प्रतियोगिता की दूसरे दिन की शुरुआत आज चौधरी बलदेव सिंह तरणताल क्लब में शुरू हुई। प्रतियोगिता दूसरे दिन अभी तक 100 इवेंट हो चुके थे, जिसमें 50 इवेंट लड़कों के और 50 इवेंट लड़कियों के हुए। शुभम डीएवी थर्मल स्कूल 5 गोल्ड ओजस्विनी 5 गोल्ड बाल विकास स्कूल नाइसा डीएवी थर्मल स्कूल 3 गोल्ड 1  सिल्वर 1  ब्रॉन्ज कनिष्क डीएवी थर्मल और अनिरुद्ध बाल विकास स्कूल तीन गोल्ड जीतकर अपने समय अंक को सुधारा। आज के इवेंट में कई नए रिकॉर्ड बने लगभग सभी बच्चों ने अपने पुराने समय के को बेहतर करते हुए नए आयाम बनाए। कुल मिलाकर यह चैंपियनशिप बच्चों के हौसले को देखते हुए पूरी तरह से कामयाब हुई।
  • जिला तैराकी प्रतियोगिता हुई संपन्न, शुभम, ओजस्विनी, नईसा, कनिष्क, अनिरुद्ध समर्थ, शौर्य, पदक तालिका में सबसे ऊपर
  • पानीपत तैराकी संघ द्वारा आयोजित की गई जिला तैराकी प्रतियोगिता चौधरी बलदेव सिंह तरनताल में बहुत से रिकॉर्ड बनाकर हुई संपन्न
  • शुभम डीएवी 5 गोल्ड ओजस्विनी 5 गोल्ड नाइस तीन गोल्ड एक  सिल्वर एक ब्रॉन्ज कनिष्क और अनिरुद्ध तीन गोल्ड जीतकर अपने समय अंक को सुधारा
  • सबसे छोटे बच्चों में चौधरी बलदेव सिंह क्लब के समर्थ बलदेव सिंह शौर्य सराहावत ने 3 तीन गोल्ड लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

विजेताओं को गोल्ड,सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया

जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा अगर हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा। इसलिए अपने हल्का पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में इतना शानदार स्विमिंग पूल बनाया है जो कि बिना प्रॉफिट नो लॉस पर काम करता है। बहुत ही न्यूनतम राशि से बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं और सीख सकते हैं। तैराकी संघ के अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने आज के मुख्य अतिथि जगदीश घनघस को एक भारत एंबलम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसी प्रकार से अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने तैराकी संघ सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया। इन 100 प्रतियोगिताओं के दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया। जिला पानीपत हल्का ग्रामीण माने जाने वाले व्यक्ति को भी सम्मानित किया गया।

अतिथियों को प्रशस्ति पत्र-स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

हवा सिंह एक्स इटीओ जगदीप राजेंद्र शर्मा अनिल मान सतवीर सतपाल मलिक सुधीर सरपंच रंजीत सिंह जगदीश खरब प्रताप सिंह दहिया राजिंदर सिंगला दविंद्र मलिक मन्नू सिंह कादयान मुकेश प्रतीक जितेंद्र तारकी मलिक, सरपंच निम्बरी मनोज मलिक, कौशिक गोयल जगदीश गुप्ता जगदीप घनघस वाहजु और बहुत से सरपंच प्रतियोगिता में आकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और इन सब अतिथियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सुखबीर मलिक ने सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता तैराकी संघ के सचिव प्रवीण कादियान, गगन, गोल्डी चुग, सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल मान, प्यारेलाल गुप्ता, नवीन कुंडू, संजीव नांदल, करण सिंह, पन्नू और तैराकी संघ के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से हुआ।