बेहतरीन कार्य करने पर जिला सिरसा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

0
268
District Sirsa got national level honor for doing excellent work

 सतीश बंसल, सिरसा: 

  • आयोजित कार्यक्रम में एडीसी सुशील कुमार को किया सम्मानित

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के तीन जिलों को जल संरक्षण व ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया है जिसमें जिला सिरसा के अलावा फतेहाबाद व पंचकूला शामिल है। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और जल शक्ति और जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू व पूरे भारत वर्ष से सभी अधिकारी व वीडबल्यूएससी के सदस्य उपस्थित रहे।

जिला सिरसा को सम्मानित किया 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जिला सिरसा को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर जिला सिरसा से अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, अधीक्षक अभियंता जसवंत सिंह, जिला सलाहकार राकेश सोगलान, बीआरसी सीताराम द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर जल एवं सहायक संगठन पंचकूला से मुख्य अभियंता व निर्देशक राजीव बातिश व राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया उपस्थित रहे। सिरसा जिला को यह उपलब्धि मिलने पर जिला की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने खुशी जताते हुए सराहना व्यक्त की है।

Connect With Us: Twitter Facebook