नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष में देशभर में मनाये जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम ने जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में बच्चों को जल संरक्षण के साथ-साथ जल की गुणवत्ता का भी पाठ पढाया। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि जल के प्रति जागरूकता का होना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। स्कूली स्तर पर ही बच्चों को जल के संरक्षण व पेयजल की गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया जाये तो हम हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ प्रकृति के अमूल्य उपहार जल को भी बर्बाद होने से बचाया जा सकता है व लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसी संदर्भ में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम ने आज जिले के विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये।
जल संरक्षण का संदेश दिया वहीं स्वच्छता के प्रति भी किया जागरूक
खंड सतनाली के सोहला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीआरसी पूजारानी ने बच्चों को जल संरक्षण का संदेश दिया वहीं स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को पानी की जांच करने की विधि भी बताई। सिहमा खंड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हुडिना में बीआरसी धर्मेंद्र गुर्जर ने बाल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जल के प्रति सचेत किया व जल संरक्षण, जल की गुणवत्ता व जल के भंडारण की जानकारी प्रदान की। इसके साथ-साथ पेयजल के जीवाणु परीक्षण के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए नलों पर टूंटी होनी जरूरी है साथ ही जल को बचाना प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। प्राचार्या मनीषा यादव ने कहा कि धरती पर जल की बहुतायत है परंतु पेयजल बहुत कम मात्रा में हैं इसलिए हमें जल की बर्बाद नहीं करना चाहिए। जितने जल की जरूरत हो उतना ही प्रयोग करना चाहिए। नल कभी खुला नहीं रखना चाहिए। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कनीना खंड के उन्हाणी में भी बीआरसी मोहित शर्मा ने बच्चों को जीवाणु परीक्षण किट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रचार्या मनीषा यादव, अध्यापक सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, डीपीई सुमेर सिंह, पूनम चौहान, सुषमा, सक्षम युवा सुभाष, अजय मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर