जिला सांझ केंद्र की ओर से सेमिनार District Sanjh Center Seminar

0
644
Sanjh Center
Sanjh Center

राज चौधरी, पठानकोट:
District Sanjh Center Seminar: कम्युनिटी अफेयर्स पंजाब चंडीगढ और सीनियर कैप्टन पुलिस पठानकोट के निर्देशानुसार 29-01-2022 इंचार्ज जिला सांझ केंद्र और सब-डिवीजन सांझ केंद्र पठानकोट ने सांझ केंद्र के कमेटी मेंबर्स (एनजीओ) के सहयोग से एक सेमिनार लगाया गया।

गरीब बच्चों को बांटे शूज District Sanjh Center Seminar

इसमें शुभम अग्रवाल आईपीएस, एएसपी / सिटी पठानकोट के कुशल मार्गदर्शन में स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को बूट वितरित किए गए। साथ ही सार्वजनिक रूप से होने वाली आॅनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ धोखाधड़ी होती है तो वह साइबर क्राइम ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह महिला हेल्पलाइन, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध के लिए आपातकालीन हेल्प नंबर जैसे 112, 181 एवं 1091 के बारे में भी जानकारी दी गई।

ये लोग रहे मौजूद District Sanjh Center Seminar

इस दौरान जिला इंचार्ज सांझ केंद्र एएसआई बलविंदर कुमार, एएसआई रविंदर सैनी इंचार्ज सांझ केंद्र डिवीजन नंबर 1 पठानकोट, जिला सांझ सॉफ्टवेयर ट्रेनर पूनम कुमारी एसआई विक्रम सिंह, एएसआई सोहन सिंह ,एएसआई बलजीत सिंह, एएसआई राकेश कुमार कोमल एवं कमेटी मेंबर विजय पासी, मनिन्द्र सिंह, दलजीत कौर, राकेश खन्ना, एसएस बाबा, जगदीश कोहली आदि उपस्थित थे।

Also Read : बहन आरोपों पर बोले सिद्धू, राजनीति के लिए मां को कब्र से ले आए Sidhu Said On Sister Allegations
Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन