सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गूंजा अतिक्रमण का मुद्दा District Road Safety Committee Meetings

0
706
District Road Safety Committee Meetings
District Road Safety Committee Meetings

District Road Safety Committee Meetings सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गूंजा अतिक्रमण का मुद्दा

प्रवीण वालिया, करनाल :

District Road Safety Committee Meetings : जिला सड़क सुरक्षा समीति की बैठकों में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के प्रयास रंग लाए। इसे लेकर शहर से गुजरते नेशनल हाईवे पर निर्मल कुटिया के पास आखिर एक एग्जिट पाँयट मिल गया है। एनएचएआई ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है, जो दो महीनो में पूरा होगा।

एक साल से नौ बैठकों में उठाया मुद्दा

पिछले करीब एक साल से और लगातार 9 बैठकों में इस मुद्दे को उठाया गया,(District Road Safety Committee Meetings) अंतत: एन.एच.ए.आई. ने लोगों की सुविधा को देखते इसे स्वीकृत किया और अब इस पर काम शुरू हो गया है। इस सुविधा से दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनो को लघु सचिवालय, के.सी.जी.एम.सी. और ट्रामा सेंटर में पहुंचने के लिए यह सुविधा मुनस्सर होगी।

शहर में एलईडी लगाने का काम शुरू

मीटिंग में उपायुक्त ने जानकारी दी कि करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में एल.ई.डी. लाईटें लगाने का जो प्रोजेक्ट लिया गया था, उस पर काम शुरू हो गया है। जिस कम्पनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है,(District Road Safety Committee Meetings) वह 28 सप्ताह में इस काम को पूरा करेगी। 10 साल का मेन्टेनेन्स भी कम्पनी का रहेगा। इस प्रोजेक्ट में 40, 70 व 150 वाट की अलग-अलग लाइटें होंगी, (District Road Safety Committee Meetings) जो अंधेरा होते ही स्वत: जग जाएंगी और भौर होते ही बंद हो जाएंगी, इससे पावर की बचत होगी। डैशबोर्ड से यह भी पता लग सकेगा कि कितनी लाईटें बंद रही, उसी हिसाब से कम्पनी को पेनेल्टी लगाकर कटौती करेंगे।

चाईनीज डोर पर लगाया प्रतिबंध

मीटिंग में मौजूद गैर-सरकारी सदस्य संदीप लाठर की ओर से बताए मुद्दे पर डीसी ने बताया कि बसंत पंचमी का त्यौहार निकट है। इस दिन बड़े पैमाने पर शहर में पतंग बाजी होती है। इसे देखते चाईनीज डोर के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, कोई इसे बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि चाईनीज डोर पशु-पक्षियों और मनुष्य के लिए घातक है, इसमें फंस जाने से दुर्घटना होती है। इसके लिए धारा 144 में भी आर्डर जारी करने जा रहे हैं।

मुख्य सड़कों पर बेतरतीब रहेडिय़ां

मीटिंग में गैर-सरकारी सदस्य प्रमोद गुप्ता ने शहर की पुरानी सब्जी मण्डी रोड, मुगल कैनाल, कमेटी चौक, बस स्टैण्ड के सामने, माल रोड और राम नगर का चार खम्बा रोड पर बेतरतीब खड़ी रहने वाली फल-सब्जियों की रेहडिय़ों का मुद्दा उठाया। इस पर उपायुक्त ने एस.डी.एम. करनाल, एस.एच.ओ. ट्रैफिक और नगर निगम के ई.ओ. को लेकर एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए। कमेटी 5-6 ऐसी जगहों का निरीक्षण करेगी, जहां रेहडिय़ां खड़ी होती हैं, इनको हटवाएंगे। उन्होंने बताया कि काछवा फ्लाईओवर के नीचे ऐसी रेहडिय़ों के लिए वैंडिंग जोन है, कोशिश करेंगे कि रेहडिय़ां वहां शिफ्ट हों।

अंबेडकर चौक से एनडीआरआई तक होंगे चालान

डीसी ने बताया कि अंबेडकर चौक से एनडीआरआई तक महिला थाना और आर.टी.ए. आॅफिस के आगे फुटपाथ पर अतिक्रमण होने की शिकायतें मिलती हैं। जो लोग फुटपाथ पर सामान  रखकर बेचते हैं या वाहनो को खड़ा रखते हैं, उनके चालान होंगे। बीते मास में ओवरलोडिंग से आर.टी.ए. कार्यालय व पुलिस ने 1 करोड़ 36 लाख से अधिक की रिकवरी की।

ये अधिकारी रहे मौजूद

सड़क सुरक्षा समीति की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी उर्मिल श्योकंद, एसडीएम करनाल गौरव कुमार, एसडीएम असंध मंदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अभय जांगड़ा, सीटीएम मयंक भारद्वाज तथा डीडीपीओ राजबीर खुंडिया के अतिरिक्त गैर-सरकारी सदस्य संदीप लाठर, प्रमोद गुप्ता व विपिन शर्मा भी मौजूद रहे।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook