- वैश्य शिक्षण संस्था मे अंतिम दिन तक मतदाता सूची को लेकर एसडीएम के पास जमा हुई 11 आपत्तिय़ा
संजीव कौशिक, रोहतक
वैश्य शिक्षण संस्था मे चुनाव के शेडयूल पर पनपे विवाद के बाद कल जिला रजिस्ट्रार सोसायटी आरएस राणा की ओर से रोहतक क़ा कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले जिला रजिस्ट्रार सोसायटी राजेश कुमार से अतिरिक्त जिम्मेदारी वापिस ले ली है। नए रजिस्ट्रार ने वैश्य संस्था को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नही की है। इससे पहले एसडीएम कम आरओ राकेश कुमार सैनी की ओर से जारी किए गए चुनाव शेडयूल के मुताबिक ही अभी तक प्रकिय़ा चलाई जारी है, जिस प्रक्रिया को लेकर प्रशासक पहले ही अमान्य दे चुके है, लेकिन वैश्य समाज की भाईचारा
समिति के आजीवन सदस्यो की ओर से इसी प्रक्रिया को दुरुस्त माना जा रहा है।
District Registrar Society RS Rana
पुराने शेडूयूल के मुताबिक ही 10 मार्च तक सभी तरह के दावे आपत्तियां लेने क़ा अंतिम दिन तय किया गय़ा था। इसके तहत 11 आपत्तियां दर्ज की गई है। पहले दिन 7 ओर बाद मे 4 आपत्तियो की जानकारी साझा की गई है। इनमे राजेश नवल, विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता, भीम देव, अंकुर जैन नितिन गुप्ता, सुधीर आर्या, अंकित बंसल, नरेंद्र गोयल काकू, अजय बाबा गुप्ता, राजेश जिंदल, बृज किशोर की तरफ से आपत्तियां दीं गई है सभी आपत्तियां मतदाता सूची से ही संबंधित ही है।
District Registrar Society RS Rana
Read Also : Statement of Deputy CM पांच राज्यों के चुनावी परिणाम पर बोले डिप्टी सीएम, कहा- कांग्रेस देश से समाप्त
Connect With Us : Twitter Facebook