Rohtak News: रोहतक में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज

0
57
Rohtak News: रोहतक में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज
Rohtak News: रोहतक में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार करेंगे अध्यक्षता
(आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में आज जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक होगी। बैठक मे मंत्री कृष्ण लाल पंवार फरियाद करने वालों की शिकायतों का समाधान करेंगे। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि परिवेदना समिति की बैठक में 13 शिकायत रखी जाएंगी, जिनको लेकर मंत्री कृष्ण लाल पंवार सुनवाई करेंगे। बैठक के दौरान ही शिकायतों का समाधान करते हुए अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही जिन शिकायतों पर सुनवाई के बाद भी समाधान नहीं होगा, उन्हें अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा जाएगा।

लोगों की शिकायत सुनेंगे मंत्री

बैठक के दौरान 13 निर्धारित एजेंडों पर सुनवाई करने के बाद मंत्री कृष्ण लाल पंवार लोगों की शिकायत भी सुनेंगे। इनमें लोगों की पानी, बिजली, सड़क, साफ सफाई से संबंधित शिकायतों का समाधान करेंगे। बैठक में डीसी, एसपी, मेयर के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।