District President Yogendra Rana : स्वच्छता है हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-योगेंद्र राणा

0
280
स्वच्छता है हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-योगेंद्र राणा
स्वच्छता है हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-योगेंद्र राणा

Aaj Samaj (आज समाज),District President Yogendra Rana,करनाल,1 अक्टूबर, इशिका ठाकुर: देश वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहा है, जिसका थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ है। सामूहिक रूप से एकता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने आज महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर एक दिन एक घंटा श्रम दान करके स्वच्छता के महा अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज जुंडला मंडल के गाँव कतलाहड़ी के सरकारी स्कूल में सभी स्कूल स्टाफ के साथ सफाई अभियान चलाया

इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। क्यों कि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है और जो विभिन्न प्रकार कि बिमारियों को जन्म देता है। हम बच्चों को शुरु से कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं और अपने वातावरण को भी साफ रखना सिखाते हैं। हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आस पास के जगहों की सफाई भी आवश्यक है।

स्वच्छता है हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-योगेंद्र राणा
स्वच्छता है हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-योगेंद्र राणा

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। भारत हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे हि हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये। हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यक है हमारे आस-पास की सफाई। तो एक जिम्मेदार नागरिक बनें और स्वच्छता को अपनाएं।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा के अतिरिक्त गांव के सरपंच सुनील कुमार मंजूरा गांव के सरपंच बाबू राम,अलीपुर के सरपंच केवल सिंह, गुल्लरपुर से पूर्व सरपंच विनोद भाई गांव के ही पत्रकार फौजी खेमचंद शमशेर भाई जुंडला से सुरेंद्र जानी व सतपाल जैन जिला उपाध्यक्ष संजय राणा गाँव ओंगद से मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष राणा व साहब सिंह गोंदर गांव मंजूरा से मलखान सिंह गांव कतलाहड़ी से बलवान सिंह सभी कार्यकर्ता साथी व ग्रामीण साथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook