- अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, 12 बोतल अवैध शराब बरामद
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना इसराना पुलिस ने शुक्रवार को डाहर गांव में तालाब के पास कमरे में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को काबू किया। आरोपी के कब्जे से 12 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव डाहर अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गांव में तालाब के पास बने कमरे में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी डाहर के रूप में बताई। आरोपी के पास मौके से 8 बोतल व 8 अध्धे अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
- Gaganyaan Mission: इसरो ने तकनीकी कारणों से रोकी गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग
- Israel Hamas War Update: अमेरिका ने मार गिराई इजरायल में तबाही मचाने आ रही 3 मिसाइलें, लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले रूस और हमास
- National Green Tribunal: एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मांगा जवाब
Connect With Us: Twitter Facebook