शराब तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी

0
110
  • अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, 30 बोतल अवैध देसी शराब बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),District Police’s campaign against liquor smugglers continues,पानीपत: पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना तहसील कैंप पुलिस ने वीरवार को वधावाराम कॉलोनी में दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को काबू किया। आरोपी के कब्जे से 30 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

 

आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान खन्ना चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की वधावाराम कॉलोनी गली नंबर-2 में एक युवक दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान प्रदीप पुत्र जसमेर निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपी के पास मौके से 9 बोतल, 21 अध्धे व 42 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

Connect With Us: Twitter Facebook