Police Made Concrete Arrangements In View Of The New Year : नव वर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों पर जिला पुलिस की रहेगी विशेष नजर, पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत

0
195
Police Made Concrete Arrangements In View Of The New Year
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत

Aaj Samaj (आज समाज),Police Made Concrete Arrangements In View Of The New Year, पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस ने जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आमजन द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 31 दिसम्बर 2023 को शाम 6 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।

 

ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में विभिन्न स्थानों पर विशेष ड्रंकन ड्राइविंग नाके लगाए जाएंगे और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी। शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुडदंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। सभी थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए गए है। असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर पानीपत पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

 

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें

नशे में गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवर स्पीडिंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में पार्क करें। आमजन से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध/असामान्य गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन/पुलिस कर्मियों या डायल 112 पर सूचना दें। आप सभी जिला वासियों को जिला पुलिस प्रशासन की और से नव वर्ष 2024 की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 30 Dec 2023 : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, पढ़ें अपना राशिफल