आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: जिला पुलिस द्वारा सोमवार को देश के प्रथम गृहमंत्री एवं देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान जिलाभर के विभिन्न स्थानों और स्कूलों में मैराथन का आयोजन किया गया। यहां सबको राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस पुलिस विभाग के सभागार में राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और सभी जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी
उन्होंने सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में यह दिन मनाया जाता है। किसी भी देश की तरक्की, समृद्धि, सुख और शांति के लिए सबसे जरूरी है उस देश के लोगों का आपस का भाईचारा है। हमारा देश लगभग 200 साल तक अंग्रेजों का गुलाम रहा है। हमें 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली है। उस समय देश में 562 रियासतें थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सुझबुझ, लगन, परिश्रम व अथक प्रयासों से सभी को एक सूत्र में बांधा है। हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करें
हम सभी एकजुट होकर ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से अपना कार्य करें तथा देश, प्रदेश, समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करें तथा अन्य देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए अथक प्रयास करें। राष्ट्र को एकजुट बनाए रखने में भारतीय पुलिसबल की भूमिका भी सराहनीय रही है। हम सभी को एकजुट होकर देश की तरक्की, उन्नती के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक संदीप, उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब, हेड क्लर्क इंस्पेक्टर वेद प्रकाश, यातायात पूर्व जोने इंचार्ज इंस्पेक्टर रोशन लाल व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न ब्रांचों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रन फॉर यूनिटी में दिया साइबर हेल्पलाइन का संदेश
इस अवसर पर सिविल प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन भी किया। जिला उपायुक्त श्री सुशील सारवान (आईएएस) ने हरी झंडी दिखाकर रेस को रवाना किया है। 1930 मीटर रेस की शुरुआत माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम से की। यह माडल टाउन गुरुद्वारा, डॉ एमकेके स्कूल से होते हुए वापस शिवाजी स्टेडियम में संपन्न हुई। यह दौड़ साइबर अपराध से आमजन को बचाने व साइबर अपराध हैल्पलाईन नंबर 1930 की जानकारी आमजन तक पहुचांने के लिए की थी। इसी के हैल्पलाइन नंबर जितनी मैराथन कराइ गई। 1930 मीटर मैराथन का आयोजन किया गया है ताकि 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर के बारे में हर व्यक्ति जागरूक हो सके व साईबर अपराध से बच सके। जिला पुलिसकर्मियों द्वारा मानव श्रृखला से 1930 अंक बनाकर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी। जिला के सभी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने थानों सहित क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर व स्कूलों में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ।
ये भी पढ़ें : हकेवि में स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर हवन आयोजित
ये भी पढ़ें : डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook