District Panipat Honored With State Level Award : आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पानीपत को राज्य स्तरीय अवॉर्ड से सम्मानित किया

0
152
District Panipat Honored With State Level Award
  • जिला नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी और जिला याेजना मैनेजर साेहन सिंह ग्राेवर इस अवार्ड काे लेने के लिए पंचकुला पहुंचे
Aaj Samaj (आज समाज),District Panipat Honored With State Level Award, पानीपत :  नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अक्षय जैन द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर साेमवार काे पंचकुला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जिला पानीपत को राज्य स्तरीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिला नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी और जिला याेजना मैनेजर साेहन सिंह ग्राेवर इस अवार्ड काे लेने के लिए पंचकुला पहुंचे। गौरतलब है कि पानीपत कार्ड बनाने में प्रदेश में 7वें नंबर पर है। पानीपत में आयुष्मान याेजना और चिरायु याेजना के कुल 6 लाख 93 हजार 781 लाभार्थी है।

5 लाख 40 हजार 80 लाभार्थियाें के कार्ड बनाएं जा चुके हैं

इसमें पानीपत में 5 लाख 40 हजार 80 लाभार्थियाें के कार्ड बनाएं जा चुके हैं। यानी जिले में अब 1 लाख 53 हजार 701 लाभार्थियाें के कार्ड बनाएं जाने है। इसके लिए सरकार ने पानीपत सहित सभी जिलाें काे 26 जनवरी 2024 तक बचे हुए लाभार्थियों के कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है। सीएमओ डाॅ. जयंत आहुजा ने कहा कि पानीपत का याेजना के तहत कार्ड बनाने में ओवरऑल रिकाॅर्ड अच्छा है, जल्द ही इसे तेज गति दी जाएगी। याेजना के जहत जिले के कुल 71 अस्पताल पैनल पर हैं। इसमें 17 सरकारी और 54 अस्पताल प्राइवेट हैं। अब सरकार ने सभी जिलाें काे अपने कुल लक्ष्य काे पूरा करने के लिए 26 जनवरी 2024 तक लक्ष्य दिया है, इसके लिए हमारी टीमें लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह कैंप लगाकर लाभार्थियाें काे ढूंढ़कर उनके कार्ड बना रही है।