Aaj Samaj (आज समाज),District Panipat Brahmin Sabha,पानीपत : संजय कालोनी स्थित भगवान परशुराम धर्मशाला में जिला पानीपत के ब्राह्मण समाज के हजारों लोगों द्वारा सर्वसम्मति से जिला पानीपत ब्राह्मण सभा का जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा डाहर को बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनाराण छदिया ने की। इससे पूर्व बुजुर्गों, पूर्व प्रधानों व जिला पार्षदों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद शिव कुमार शर्मा, एडवोकेट ऋत मोहन शर्मा, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र शर्मा सनौली, पूर्व प्रधान हवासिंह डिडवाड़ी, पूर्व प्रधान रघबीर मांड़ी, बलवान आढ़ती, डा.सतबीर, जिला पार्षद नारायण दत्त शर्मा छाजपुर, सुरेश डीएसपी, राजेन्द्र हलदाना, रमेश जलालपुर, अशोक शर्मा छदिया, अनिल शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि वो किसी को किसी पद से हटाना नहीं चाहते बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करना चाहते हैं।
जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभायेंगे
इसके बाद पूर्व सरपंच रघुबीर मांड़ी ने सतीश शर्मा डाहर को जिला का प्रधान बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसका हजारों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। वहीं सतीश शर्मा के प्रधान बनने पर लोगों ने उनका पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा गाड़ियों के काफिले के जलूस के साथ अपने निवास पहुंचे। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान सतीश शर्मा ने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभायेंगे। वहीं ब्राह्मण महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रधान रोहित गौतम ने कहा कि सभा के आजीवन सदस्य बनाकर भविष्य में प्रधान पद का चुनाव वोटिंग द्वारा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग