करनाल,27मार्च, इशिका ठाकुर
जिला नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने स्वामित्व स्कीम के तहत दुकानदारों को जल्द मालिकाना हक देने के उद्देश्य से नगर पालिका सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगरपालिका सचिवों को निर्देश दिए कि स्वामित्व स्कीम को लेकर जो भी आवेदन सही पाए गए हैं, उनको जल्द से जल्द मालिकाना हक देने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। मालिकाना हक देने का पूरा कार्य चैकलिस्ट के अनुसार पूरा किया जाना जरूरी है। यदि कोई आवेदक स्कीम से जुड़े दस्तावेज पूरे नहीं कर पा रहा है, तो उसका आवेदन रद्द कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के काम को स्पीडअप किया जाए ताकि इसमें अनावश्यक देरी न हो।

इस बैठक की खास बात यह रही कि उपायुक्त ने सभी सचिवों को यह काम एक ही दिन में निपटाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नगर पालिका तरावड़ी, इन्द्री, नीलोखेड़ी, असंध व घरौंडा के सचिवों के अतिरिक्त उप निगमायुक्त अरूण भार्गव भी मौजूद रहे। गौर हो कि इस काम को तेजी से पूरा करने के लिए नगर निगम आयुक्त पहले भी समीक्षा मीटिंग कर चुके हैं।

सचिव को दिए निर्देश जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करें

District Municipal Commissioner Abhishek Meena

बैठक में जिला नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि घरौंडा नगर पालिका में स्वामित्व योजना का लाभ लेने के लिए 65 दुकानदारों ने आवेदन जमा कराए थे। इनमें से 2 आवेदनों पर कार्रवाई पूरी कर उन्हें पोर्टल पर ओके कर दिया गया है। कुछ आवेदन ऐसे हैं, जिनमें दुकानों की निशानदेही करवाई जा रही है तथा कुछ दुकाने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर बनी हुई है। इन्द्री में नगर पालिका की 62 दुकानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से नगर पालिका सचिव द्वारा 11 आवेदनों को पोर्टल पर ओके कर दिया है, शेष पर कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार तरावड़ी में 17 आवेदनों पर कार्रवाई आज ही पूरी करने के निर्देश नगर पालिका सचिव को दिए गए। जबकि नीलाखेड़ी में 44 आवेदन प्राप्त हुए थे।

जिला नगर आयुक्त ने बताया कि इनमें से 41 दुकाने पुनर्वास विभाग की जमीन पर निर्मित रहने के कारण उन पर आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती और इन आवेदनों को पुनर्वास विभाग के पास प्रेषित कर दिया गया है, 3 आवेदन नियम पूरे नहीं करने पर, रद्द होंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त असंध में 19 दुकानदारों ने नगर पालिका कार्यालय में आवेदन जमा करवाए थे, इनमें से 3 पर सम्बंधित सचिव की ओर से कार्रवाई पूरी कर दी गई है, शेष पर कार्रवाई की जा रही है। निसिंग में स्वामित्व योजना को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला नगर आयुक्त ने सचिव को निर्देश दिए कि नगर पालिका की दुकानों से सम्बंधित जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करें।

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook