District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

0
172
महेंद्रगढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की बैठक लेते जिला चिकित्सा अधिकारी रमेशचन्द्र आर्य।
महेंद्रगढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की बैठक लेते जिला चिकित्सा अधिकारी रमेशचन्द्र आर्य।
  • अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश
  • डेंगू की जांच को लेकर अस्पताल में किए गए हैं उचित प्रबंध – रमेशचन्द्र आर्य

Aaj Samaj (आज समाज), District Medical Officer Rameshchandra Arya ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला चिकित्सा अधिकारी रमेशचन्द्र आर्य ने शनिवार को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा किया। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड के बारे में जानकारी ली तथा बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी कार्नर बनाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नहीं हैं। मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध करवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में हम सब को मिलकर इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानियां रखने व सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से डरे नहीं अपितु सावधानी बरते ताकि इससे बचा जा सके।

जहां पर भी फोगिंग की जरूरत है वहां पर गांवों में पंचायतें तथा शहर में नगरपालिका फोगिंग करवाएं। बुखार आने पर मरीज की जांच अवश्यक करवाएं। अस्पताल में डेंगू की जांच को लेकर उचित प्रबंध किए हुए हैं। इस लिए मरीज अपने नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं। इस मौके पर अस्पताल की एसएमओ डॉ. मोनू यादव सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook