Aaj Samaj (आज समाज),District Magistrate Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिलाधीश मोनिका गुप्ता आईएएस ने आगामी 5 नवंबर को होने वाले नगर परिषद नारनौल के वार्ड नंबर 16 के उपचुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए एक आदेश पारित कर वार्ड के लाइसेंस धारकों को थाने में हथियार जमा के निर्देश दिए हैं।
आदेशों में स्पष्ट किया है कि नगर परिषद नारनौल के वार्ड नंबर 16 के लोगों को संबंधित एसएचओ द्वारा जारी की जाने वाली उचित रसीद के आधार पर अपने हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा करवाने होंगे।
संबंधित एसएचओ जमा किए गए सभी हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाध्य होंगे। लाइसेंस धारक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी तारीख को रसीद दिखाकर अपने हथियार एसएचओ से वापस ले सकते हैं। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होंगे।
इस आदेश के किसी भी उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।
- Reliance Jio : भाषाओं की दीवारें तोड़ देगा रिलायंस जियो का ‘AI बेस्ड स्किल डेवलेपमेंट’ सॉल्युशन
- Nehru Yuva Kendra : नेहरू युवा केंद्र के युवा मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रीय अभियान के लिए दिल्ली रवाना
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook