District Magistrate and SSP Suspended: भष्टाचार और लापरवाही के आरोपों के चलते सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट व गाजियाबाद के एसएसपी सस्पेंड

0
309
District Magistrate and SSP Suspended
आज समाज डिजिटल,गाजियाबाद:
District Magistrate and SSP Suspended:  उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार ने भ्रष्ट व लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है| सरकार ने अब भष्टाचार और लापरवाही के आरोपों के चलते सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है|  दोनों पर ही जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार के आरोप हैं|(District Magistrate and SSP Suspended) बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है और इसी के चलते एसएसपी पर कार्रवाई की गई है| अब गाजियाबाद में नए एसएसपी की पोस्टिंग होने तक आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार गाजियाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे|

पेट्रोल पंप पर हुई थी लूट

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गाजियाबाद में दिन दहाड़े बदमाशों ने फायरिंग कर के पेट्रोल पंप से करीब 25 लाख रुपये की लूट की थी| इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था| जानकारी के अनुसार लूट के बाद से ही इलाके के व्यापारी दहशत में हैं| लूट से पहले पेट्रोल पंप के कर्मचारी कलेक्‍शन का पैसा जमा करवाने के लिए बैंक जा रहे थे इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया|

एक्‍शन में है योगी सरकार

अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान योगी सरकार एक बार फिर एक्‍शन में है| पहले सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सोनभद्र के डीएम को सस्पेंड किया था और फिर जनता से जुड़े मामले और वारदात को लेकर लापरवाह रवैये को देखते हुए गा‌जियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।