जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीमें राज्य स्तर पर करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व : दलबीर सिंह

0
355
District level youth festival organized
District level youth festival organized

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित करें। इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सीमित साधनों के होते हुए भी यहां के कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी दलबीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां किशोर अवस्था में व्यक्तिगत विकास में अहम भूमिका अदा करती है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीमें राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वाईसीओ संदीप संघी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि कल अभिनय, शास्त्रीय नृत्य व वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करना आवश्यक : डीसी

आज की प्रतियोगिताओं में लोकगीत प्रतियोगिता में यदुवंशी डिग्री कालेज नारनौल प्रथम रहा। एसडी स्कूल ककराला व हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युवा क्लब गहली व नवयुवक क्लब गहली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। सामुहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में माता मरियम जनसेवा विद्यालय नारनौल प्रथम रहा। आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़, यदुवंशी डिग्री कालेज नारनौल व एसडी स्कूल ककराला की टीमें संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल व यदुवंशी शिक्षा निकेतन थनवास संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। अप्रतियोगिता श्रेणी में हुए कार्यक्रम में माता मरियम जनसेवा विद्यालय नारनौल की टीम प्रथम, हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल की टीम द्वितीय व नवयुवक क्लब गहली तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय नारनौल के समस्त प्रशिक्षकगण व स्टॉफ के सदस्यों के साथ-साथ युवा क्लब से ममता शर्मा प्रेमलता, संयम शर्मा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook