जिला स्तरीय युवा उत्सव-2022 आयोजित

0
412
District level youth festival - 2022 organized

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • नेहरू युवा केंद्र दे रहा युवाओं की एनर्जी को सही दिशा : उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर
  • जहां युवाओं में शक्ति व जोश होगा वहां सफलता निश्चित
  • पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण और युवा संवाद तथा सामूहिक नृत्य का आयोजन

युवा शक्ति की जनभागीदारी की बदौलत आज हमारा देश विश्व में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली आर्थिक ताकत के रूप में उभरा है। नेहरू युवा केंद्र ने युवाओं की एनर्जी को सही दिशा में मोड़ने का कार्य किया है। यह बात उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव-2022 में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरू केंद्र द्वारा आयोजित युवा शक्ति से जनभागीदारी कार्यक्रम में पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण और युवा संवाद तथा सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। डीसी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र देश के युवाओं को शुरू से ही संस्कारित व शिक्षित करता आया है। विभिन्न तरह के सांस्कृतिक व खेल एवं कला के माध्यम से युवाओं में पॉजिटिविटी आती है। इन प्रतियोगिताओं में युवा शक्ति अपनी जनभागीदारी से नेतृत्व शक्ति की आहुति भी डालें।

नशा समाज को खोखला करता है

उपायुक्त ने कहा कि जहां युवाओं में शक्ति व जोश होता है वहां सफलता निश्चित है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को निराशा से दूर रखते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बुराइयों से हमेशा दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। ऐसे में नशे से बचें। सरकार व जिला प्रशासन नशा के कारोबार से जुड़े असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है। जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करके ऐसे लोगों को सही संदेश देने का कार्य किया है।

डीसी ने कहा कि युवा अपनी शक्ति का प्रयोग सकारात्मक तौर पर करें। युवा अगर शक्ति का प्रयोग नहीं करेंगे तो वह शक्ति क्षीण हो जाएगी। हमें अपनी शक्ति का प्रयोग हमेशा अच्छे कार्यों के लिए करना चाहिए। उन्होंने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान का उदाहरण देते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए युवा देश भक्ति का बहुत बड़ा कार्य कर सकते हैं।

इस मौके पर उपायुक्त ने विभिन्न गांव के नेहरू युवा केंद्र के संस्थाओं के प्रतिनिधियों को खेल किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक महेंद्र कुमार नायक ने आगंतुकों का स्वागत किया कार्यक्रम में नगराधीश डॉ. मंगलसेन, पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी संदीप के अलावा नहीं युवा केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

प्रतियोगिताओं का परिणाम

सभागार भवन में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल, द्वितीय यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ व महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की छात्रा तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विशाखा, द्वितीय जतिन यादव व तृतीय स्थान पर नैना रही। इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में नारनौल का राघव प्रथम, महेंद्रगढ़ का साहिल द्वितीय व कनीना की नेहा तृतीय स्थान पर रही। कविता प्रतियोगिता में उन्हाणी रीना प्रथम, महेंद्रगढ़ की पलक द्वितीय व नारनौल की नेहा तृतीय स्थान पर रही।

पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल की कल्पना प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल की आरती द्वितीय व यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ की रितिका तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार युवा संवाद प्रतियोगिता में नारनौल का हरीश कुमार शर्मा प्रथम, महेंद्रगढ़ की ज्योति द्वितीय, अटेली का दीपेश तृतीय व कनीना का अंशु चतुर्थ स्थान पर रहा।

प्रतिभागी को रुपए व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा समन्वयक महेंद्र कुमार नायक ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता व कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपए व सर्टिफिकेट, द्वितीय को 750 व सर्टिफिकेट तथा तृतीय को 500 रुपए व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सामूहिक नृत्य व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार व सर्टिफिकेट, द्वितीय को 2500 रुपए तथा तृतीय को 1250 रुपए व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को 1500 रुपए व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : रोहतक में लोन के नाम पर ठगे 1.83 लाख:फाइनेंस कंपनी कर्मी बनकर चूना लगाया

Connect With Us: Twitter Facebook