पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की जिला स्तरीय ट्रेनिंग आयोजित

0
277
District level training of presiding and assistant presiding officers organized

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • संबंधित आरओ खंड स्तर पर कराएंगे दूसरी ट्रेनिंग
  • निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाना हम सबकी पहली जिम्मेदारी : उपायुक्त
  • 10 फीसदी रिजर्व सहित 760 पोलिंग पार्टियां करवाएंगी चुनाव

प्रजातांत्रिक देश में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पूरे प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी होती है। प्रजातंत्र की यही पहचान होती है। ऐसे में सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। जिला प्रशासन उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करेगा। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज सभागार में पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सभी अधिकारियों ने ईवीएम की हैंड ऑन ट्रेनिंग भी ली।

उपायुक्त ने कहा कि प्रजाईडिंग ऑफिसर मतदान केंद्र का मुखिया होता है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से निपटाएं। आपकी सहायता के लिए आरओ, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित तमाम प्रशासनिक अमला तैयार रहेगा। चुनाव अधिकारियों के कार्य तथा व्यवहार के साथ जिला की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। ऐसे में पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बूथ मैनेजमेंट का सबसे बड़ा रोल होता है। बूथ पर हर चीज पूरी तरह से मैंनेज होनी चाहिए।

डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान 691 बूथ बनाए गए हैं।

इन पर 760 पोलिंग पार्टियां लगाई जाएंगी। इसमें 10 फीसदी को रिजर्व में रखा जाएगा।

डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। अगर प्रक्रिया के दौरान थोड़ा सा भी संशय है तो अपने सीनियर से तुरंत बात करें। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी इस कार्य में लापरवाही करता है तो हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर को डायरी दी जाएगी जिसमें चुनाव प्रक्रिया के बारे में बारीकी से समझाया गया है। इस दौरान आरपी सिंह ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, डीडीपीओ वीरेंद्र सिंह, जीएम रोडवेज नवीन कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.