District Level Ten Day Theater Workshop Organized : थियेटर वर्कशॉप में 42 बच्चे सीखेंगे रंगमंच के गुर

0
230
District Level Ten Day Theater Workshop Organized
District Level Ten Day Theater Workshop Organized
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Ten Day Theater Workshop Organized, पानीपत : डाइट पानीपत में मौलिक शिक्षा निदेशालय एवं इंडियन थियेटर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय दस दिवसीय थियेटर कार्यशाला का आयोजन डाईट पानीपत में किया जा रहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल ने प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक स्तर सीखा गया ज्ञान पूरी उम्र याद रहता है।
  • थियेटर आत्मविश्वास बढ़ाता है : नरवाल

विभाग द्वारा किया गया प्रयास वास्तव में सराहनीय

उन्होंने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया प्रयास वास्तव में सराहनीय है। बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए थियेटर कार्यशाला सहायक साबित होगी। कार्यशाला के कॉर्डिनेटर प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताया कि मास्टर ट्रेनर एश्वर्य दुबे और अनिमेष सिकरवार कक्षा तीसरी से आठवीं तक के स्कूली बच्चों को थियेटर के गुर सीखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि थियेटर कार्यशाला में बच्चों को रंगमंच पर अभिनय कैसे किया जाए वो सब सीखाया जा रहा है। इस अवसर पर संजीव शास्त्री, कला अध्यापक सुरेंद्र राठी, मनोज कुमार लिपिक मौजूद रहे।