सतीश बंसल, सिरसा:
- शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने किया अद्भुत खेल कौशल का
प्रदर्शन - विभिन्न खेलों में हासिल किए 60 स्वर्ण सहित 128 पदक
बीते दिनों हुई जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में एक बार फिर शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने अपने अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 128 पदक हासिल किए है। इनमें 60 स्वर्ण, 42 रजत और 26 कांस्य पदक शामिल हैं। साथ ही 70 खिलाडिय़ों का स्कूल स्टेट के लिए चयन हुआ है।
124 खिलाडिय़ों ने भाग लिया
जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की 124 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। पदक विजेता खिलाडिय़ों का सोमवार को विद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां, उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां व खेल इंचार्ज डा. रिशू तोमर ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और उनके द्वारा बताई गई नवीनतम तकनीकों को दिया है। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक निर्मल नैन, मंजू टोहाना, सुखप्रीत, अंकुर, कर्णवीर, रमन, कुसुम, रविता, नीलम व स्वप्रिल सहित अन्य खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : डा. अजय सिंह चौटाला व कुलपति ने तरूण भाटी को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : नशा करने व बेचने वालों की पुलिस को दें सूचना: डीएसपी जयभगवान