District Level Review Meeting Of Bankers : अधिकारी और कर्मचारी बैंकिंग क्षेत्र में ऐसी तकनीक अपनाएं कि ग्राहकों के लिए बैंक योजनाएं सरल बनाई जा सके : नगराधीश

0
206
District Level Review Meeting Of Bankers
  • बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक और जिला परामर्श समिति की बैठक का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),District Level Review Meeting Of Bankers,पानीपत : बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में सभी बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक और जिला परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगराधीश राजेश सोनी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी बैंकिंग क्षेत्र में ऐसी तकनीक अपनाएं कि ग्राहकों के लिए बैंक योजनाएं सरल बनाई जा सके। राजेश कुमार सोनी ने कहा कि भविष्य में बैंकिंग में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा गया है और उपभोक्ताओं की जरूरत को समझकर सरल बैंकिंग की ओर कदम बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों के साथ सही तालमेल रखें और उन्हें योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध करवाएं।

 

डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें

उन्होंने बैठक में जोर देकर कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी बैंकों की सेवाएं लोगों को देने के लिए स्टॉल लगाई गई हैं। कई बार निजी क्षेत्र से संबंधित बैंकों की शिकायतें भी प्राप्त होती है इसलिए सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि जो भी शिकायत जिला प्रशासन की ओर से सम्बंधित बैंक को भेजी जाए उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए। बैठक में आरबीआई चंडीगढ़ की एजीएम अनीता शर्मा ने डिजिलाईजेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें। उन्हें साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक करें। इसके साथ-साथ इनप्रोएक्टिव अकाउंट में अनक्लेम्ड अमाउंट को निपटाने के लिए भी हिदायत दी।

 

एक हजार 145 आवेदन अभी लंबित हैं जिन पर कार्यवाही की जा रही है

बैठक में एजेंडा प्रस्तुत करते हुए एलडीएम तुलाराम ने बताया कि कृषि एवं अन्य सहायक क्षेत्र के लिए 83 प्रतिशत, एमएसएमई के लिए 107 प्रतिशत और दूसरे प्राथमिक क्षेत्रों जैसे हाउसिंग लोन, शिक्षा ऋण, रिटेल लोन इत्यादि के लिए 72 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जिला में सितम्बर 2023 तक कुल 98 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पांच चरणों में लगाए गए मेलों में 6 हजार 6 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। जिनमें से 2 हजार 166 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं। एक हजार 438 आवेदनों के लिए ऋण प्रदान कर दिया गया है। एक हजार 145 आवेदन अभी लंबित हैं जिन पर कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम जगतार सिंह, महेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook