सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

0
271
District level program organized on Good Governance Day
District level program organized on Good Governance Day
  • वीसी के जरिए पंचकूला से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लांच की जनकल्याणकारी योजनाएं
  • उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने लाभार्थियों को सौंपे राशन कार्ड व चिरायु हरियाणा कार्ड
  • ई-गवर्नेंस से सरल एवं पारदर्शी तरीके से लोगों को मिल रहा सरकारी सेवाओं का लाभ : उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर
  • आशा वर्करों द्वारा बनाए गए चिरायु हरियाणा कार्ड में महेंद्रगढ़ जिला के 40 फीसदी योगदान पर डीसी ने दी बधाई

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर बेहतरीन ढंग से लागू करना तथा उसका लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाना ही सुशासन है। महेंद्रगढ़ जिला में सबके सहयोग से प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरल एवं पारदर्शी तरीके से बिना किसी बाधा के लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। सुशासन में सहयोगी बनने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना

इससे पहले पंचकूला में सुशासन दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं जनता को समर्पित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष घोषित करते हुए हरियाणा सरकार का ऑफिशियल कैलेंडर जारी किया। सीएम ने न्यू ऑटोमेटेड राशन कार्ड की शुरुआत की। इसके अलावा डिजिटल फर्द नकल, एचएसवीपी का नागरिक सुविधा केंद्र, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व आईटीआई के छात्रों के लिए पासपोर्ट सुविधा, इंजीनियरिंग वर्क्स ग्रीवेंस पोर्टल, चिरायु हरियाणा कार्ड तथा निरोगी हरियाणा जैसी योजनाओं की लांचिंग की।

District level program organized on Good Governance Day
District level program organized on Good Governance Day

सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने 10 लाभार्थियों को नए राशन कार्ड वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने 50 चिरायु हरियाणा कार्ड भी वितरित किए। इस कार्ड के माध्यम से 1.80 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को अब प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने के लिए सभागार भवन में एक काउंटर भी लगाया गया था जिसमें दिनभर चिरायु के लिए पंजीकरण किया गया। प्रदेश में आशा वर्करों द्वारा बनाए गए चिरायु हरियाणा कार्ड में महेंद्रगढ़ जिले का 40 फ़ीसदी योगदान है। इस पर डीसी ने सभी आशा वर्कर को बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान डीडी न्यूज सहित विभिन्न चैनलों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण। वही आत्मा स्कीम के तहत चलाए जा रहे रेडियो अरावली केंद्र से भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेश सैनी, जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर शर्मा व डीआईओ हरीश शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सुशासन में सबका सहयोग जरूरी : उपायुक्त

सभागार भवन में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्णा आभीर ने कहा कि बेहतर व्यवस्था बनाने में सबकी सलाह के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वह हमेशा प्रशासन पर अपनी नजर रखें। कहीं भी कोई कमी लगे तो तुरंत जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि वे सावधानी के साथ वाहन चलाएं। जिला महेंद्रगढ़ में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि दुर्घटना ना हो। उन्होंने कहा कि इन्हीं सामाजिक संगठनों को साथ लेकर लगातार जिले में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। जल बचाने के अभियान की प्रदेश भर में सराहना हुई है।डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जनता की अपेक्षा के अनुरूप कार्य किए जाएं। सुशासन में सबका सहयोग जरूरी है। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook