District Level Nutrition Fortnight Campaign
आज समाज डिजिटल, नाहन
जिला सिरमौर 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए गए जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह आज एसएफडीए ऑल नाहन में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोषण नाटक आयोजित किए गए जिसमें नाहन, शिलाई सेनवाला व संगड़ाह की टीमों ने भाग लिया।
पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य जागरूक करना है
इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने इस पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पहुंचाना है ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप बनाया गया है जिसके माध्यम से बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान चलाया गया है।
इस ऐप के माध्यम से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों में वजन माप समेत स्वस्थ बालक बालिका सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।पोषण पखवाड़े के दौरान जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत आयोजित कर लोगों का पोष्टिक आहार, आहार विविधता, स्तनपान के लाभ व पूरक खान-पान के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला में अनिमिया शिविर, स्थानीय नेताओं के बैठक शिविर, नुक्कड नाट्क कार्यक्रम, युवा समूह की बैठक वेबिनार, सामुदायिक आधारित गतिविधिया आयोजित की गई।
बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को दी जानकारी District Level Nutrition Fortnight Campaign
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया पोषण पखवाडा के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को हरी सब्जियों, फलों, के पोषण और सेवन संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों का वजन, लंबाई सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किए गए हैं।
ग्रामीण महिलाओं द्वारा बच्चों को सही समय पर भोजन प्रदान करना और गर्भस्थ और शिशुवती महिलाओं को पोषक आहार, पौष्टिक गर्म भोजन लेने के लाभ से अवगत कराते हुए स्वयं और बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, जल प्रबंधन, अनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित District Level Nutrition Fortnight Campaign
इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षद, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रतिभा कौशिक व मधु बिंदल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
District Level Nutrition Fortnight Campaign
Read Also : Special Session of Assembly दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च