District Level NSS Camp : पर्यावरण के मित्र बनें स्वयंसेवक : डॉक्टर दिनेश कुमार

0
206
District Level NSS Camp
District Level NSS Camp
  • शिविर के विजेता बच्चों को इनर व्हील क्लब मिड टाउन ने किया सम्मानित

 

Aaj Samaj (आज समाज),District Level NSS Camp,पानीपत : असंध रोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत में आयोजित जिला स्तरीय एनएसएस शिविर में राज्य कॉर्डिनेटर डॉक्टर दिनेश कुमार पहुँचे। शिविर का नेतृत्व जिला कोऑर्डिनेटर सुनील मलिक ने किया। मंच संचालन विपिन कुंडू ने किया। शिविर में छटे दिन में इनर व्हील क्लब पानीपत मिड टाउन से कंचन सागर भाटिया, नीतू छाबड़ा, अनु कालरा, मंजरी गोयल, साधिका मिगलानी एवं एनएनएस के राज्य कोऑर्डिनेटर डॉक्टर दिनेश कुमार ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। क्लब अध्यक्ष नीतू छाबड़ा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर के माध्यम से सर्वांगीण विकास होता है। राज्य संयोजक डॉक्टर दिनेश कुमार ने बच्चों से पर्यावरण मित्र बनने की अपील की। छात्रों ने शिविर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने बेटियों को सांस्कृतिक प्रस्तुति पर विशेष बधाई दी। कंचन सागर भाटिया ने बताया कि छात्र जीवन में एनएसएस के द्वारा अनुशासन सीखा जाता है।

शिविर में स्वयंसेवकों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए

भारत वर्ष के विकास में युवाओं की भूमिका अहम होगी। कार्यक्रम में राज्य संयोजक डॉक्टर दिनेश कुमार ने शिविर के सफल संचालन पर जिला कोऑर्डिनेटर सुनील मलिक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि  बच्चों को भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करें। कार्यक्रम के राज्य संयोजक डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे उनका बहुमुखी विकास होता है। छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी होता है। हसला पानीपत प्रधान अजेन्द्र कुंडू ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में विभिन्न विधाओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर रणदीप मान, अजेंद्र कुंडू, प्रदीप मलिक, दिनेश कुमार, पवन गौतम, सुनीता, नरेश कुमारी, संदीप कल्याण, दिनेश कुमार, मनोज धनखड़, दीप्ति मलिक, मन्नु देशवाल आदि मौजूद रहे।

एकल नृत्य में रिया रही प्रथम

एकल नृत्य प्रतियोगिता में लड़कियों के ग्रुप में राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा की रिया प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मॉडल टाउन पानीपत हंसिका द्वितीय, राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा की लक्ष्मी तृतीय और राजकीय स्कूल जाटल की प्रीति को सांत्वना पुरस्कार मिला। लड़कों के ग्रुप में मनकेश राजकीय स्कूल नामुंडा प्रथम, लाल बहादुर राजकीय स्कूल काबडी द्वितीय और पुनीत आर्य स्कूल जीटी रोड़ पानीपत तृतीय रहे।