Aaj Samaj (आज समाज),ITI Panipat, पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जीटी रोड पानीपत में नेहरू युवा केंद्र पानीपत द्वारा राजकीय महाविद्यालय इसराना के साथ मिलकर जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईटीआई के प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र से कनिका व स्नेह लता अपनी टीम के साथ आई हुई थी और राजकीय महाविद्यालय इसराना से प्रोफेसर डॉक्टर संगीता भी अपने छात्रों को लेकर इस कार्यक्रम में भाग लेने आई हुई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका ट्रेनिंग ऑफिसर सुशीला एनएसटीआई से और रंजना शर्मा वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिका राजकीय आईटीआई पानीपत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
राजकीय महाविद्यालय इसराना से आई प्रोफेसर संगीता ने नारी उत्थान को लेकर छात्राओं को बहुत सी बातें समझाई कि किस तरह उनको देश में आगे बढ़ाना है और पढ़ाई के साथ-साथ सोशल वर्क भी करना चाहिए और अपने हक को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाना चाहिए। स्क्रीन प्रोग्राम और राजकीय महाविद्यालय इसराना से आए छात्रों ने युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें उन्होंने दिखाए कि किस तरह संसद में किसी मुद्दे पर बहस की जाती है और किस प्रकार उन पर कार्रवाई होती है। कार्यक्रम के अंत में रंजना शर्मा वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिका ने वोकल फ़ॉर लोकल पे अपने विचार रखे और अपने धन्यवादी भाषण में कहा कि महिलाओं के लिए आज का समय समाज के साथ-साथ चलने का है और उनको आगे बढ़ने का मौका भी तभी मिल पाएगा जब वह शिक्षित हो और शिक्षित होने के साथ-साथ अपनी सच बातों के साथ अडिग रहने की हिम्मत रखनी हो। नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम के दौरान जलपान का प्रबंध भी किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं व सभी अनुदेशकगण मौजूद रहे।