- नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश
- जागरूक करने के साथ-साथ पुनर्वास पर भी रखें फोकस : डीसी मोनिका गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: सरकार के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए अधिकारी इसी प्रकार लगातार कारवाई जारी रखें। युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ नशा तस्करी पर भी कड़ी नजर रखी जाए। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में दिए।
डीसी ने कहा कि नशा जैसी बुराई से युवाओं को दूर रखने के लिए सभी स्कूल कॉलेज में लगातार जागरूकता अभियान जारी रखा जाए। अगर कोई युवा गलत संगत में आकर नशे का आदी हो जाता है तो उसके पुनर्वास के लिए भी लगातार प्रयास किए जाएं। नशा छुड़वाने के लिए जिला में नागरिक अस्पताल नारनौल तथा बाल कल्याण समिति की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंदों पर ले जाकर नशा छुड़वाया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए समय पर सूचना मिलना अत्यंत आवश्यक है ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। ऐसे में ग्राम प्रहरियों को और अधिक सतर्क किया जाए। उनके द्वारा किए गए कार्यों के भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दवाइयों की दुकान पर भी लगातार छापेमारी की जाए। कहीं भी गैर कानूनी तरीके से नशे की दवाइयां बेचने की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों का जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। इन मामलों में जल्द से जल्द गवाही दिलवाई जाए। वहीं न्यायालय के समक्ष अच्छे तरीके से पैरवी की जाए। पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना हमारी प्राथमिकता है।
इस बैठक में एएसपी प्रबिना पी, जेल सुपरीटेंडेंट संजय बांगड़, नगराधीश डॉ. मंगल सैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य, जिला न्यायवादी रमणीक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, रोहतास सिंह रंगा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने वालों के काटे जाएं चालान : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में एक बैठक बुलाकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी नागरिक धूम्रपान न करें। अगर कोई नागरिक ऐसा करता है तो पकड़े जाने पर तुरंत जुर्माना लगाया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय के बाहर धूम्रपान निषेध का बोर्ड लगाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जिन अधिकारियों को जुर्माना लगाने की पावर है, उन अधिकारियों को जल्द से जल्द चालान बुक दें। इसके बाद लगातार अभियान चलाते हुए सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने से साथ खड़े नागरिक के स्वास्थ्य पर उससे भी अधिक नुकसान होता है। ऐसे में किसी भी सूरत में सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान सहन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद
यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।